Navratri 2024 Date October In Hindi. इस साल चैत्र नवरात्रि 9 अप्रैल से 17 अप्रैल तक हैं. वैदिक पंचांग के अनुसार 6 जुलाई 2024 से आषाढ़ माह के गुप्त नवरात्रि शुरू हो रहे हैं और इनका समापन 15 जुलाई 2024 को होगा.
The victory of goddess durga over demon mahishasura. आषाढ़ मास में गुप्त नवरात्रि व्रत का विशेष रूप से पालन किया जाता है.
Shardiya Navratri Is Also Known As Maha Navratri.
उदयातिथि के अनुसार 09 अप्रैल 2024 मंगलवार को चैत्र नवरात्रि प्रारंभ होगी।.
Check Navratri Nine Colors In 2025.
पंचांग के अनुसार, आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि की शुरुआत 06 जुलाई को सुबह 04 बजकर 26 मिनट से होगी। वहीं, इसका समापन 07 जुलाई को सुबह 04 बजकर 26 मिनट पर होगा। ऐसे में इस साल आषाढ़ गुप्त नवरात्र 6 जुलाई से लेकर 15 जुलाई तक है।.
Navratri 2024 Date October In Hindi Images References :
Shardiya Navratri, Also Popularly Known As Ashwin Navratri, Will Be Celebrated From 03Rd October 2024, Thursday Till 12Th October 2024, Monday.
चैत्र माह की प्रतिपदा तिथि का प्रारंभ 08 अप्रैल 2024 को रात में 11 बजकर 50 मिनट पर हो रहा है। साथ ही इसका समापन 09.
चैत्र नवरात्रि की अष्टमी और नवमी कब है?
चैत्र हो या शारदीय नवरात्रि दोनों में अष्टमी या नवमी के दिन विशेष हवन करके व्रत एवं पूजा का समापन किया जाता है। उल्लेखनीय है कि 16 अप्रैल 2024 को चैत्र नवरात्रि की अष्टमी और 17 अप्रैल को नवमी रहेगी। यदि घर पर ही आप हवन करना चाहते हैं तो.